अलग पूर्वांचल राज्य के गठन तक जारी रहेगा संघर्ष
अलग पूर्वांचल राज्य लेकर ही रहेंगेः मयंक वाजपेयी
लखनऊ। पूर्वांचल पीपल्स पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक सोमवार 26 दिसम्बर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टी के क्षेत्रवार उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और चुनावी रणनीति बनी। बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता और चेयरमैन (मीडिया प्रकोष्ठ) मयंक बाजपेयी ने कहा कि अलग पूर्वांचल राज्य के गठन होने तक पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी अलग राज्य बनवाकर ही दम लेगी।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि सत्तासीन दलों ने अपने निजी फायदे के लिए जनसंख्या व क्षेत्रफल में पूर्वांचल से कम होने के बावजूद अलग राज्यों की घोषणा कर पूर्वांचल के साथ सौतेला व्यवहार किया। सियासी दलों ने पूर्वाचल क्षेत्र को जान-बूझकर पिछड़ा बनाया। क्षेत्र में पानी, चिकित्सा और सड़क का हाल बेहाल है। सुपर स्पेशियलिटी के अस्पताल न होने से लोगों को इलाज के लिए लखनऊ (पीजीआई) और दिल्ली (एम्स) जाना पड़ता है। मयंक वाजपेयी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की जनता ऐसे दलों को सबक सिखायेगी।