जीवनशैली

अलर्ट! पति के ऐसा करने से पत्नी हो जाती है बांझ

couple-relationship-55471cdd6fcda_lदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ हाल ही हुए इस शोध में यह सामने आया कि धूम्रपान के जरिए तंबाकू के शरीर में अंदर जाने से मीनपॉज यानी रजोनिवृति एक या दो साल पहले हो सकता है। महिलाओं के प्रजनन तंत्र पर प्रभाव पडऩे के साथ हार्मोनल संतुलन भी प्रभावित होता है।

एक नए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक्टिव और पैसिव दोनों प्रकार के धूम्रपान से महिलाओं में बांझपन और समय से पहले रजोनिवृति का खतरा बढ़ सकता है।  किसी महिला के स्मोकिंग करने से बच्चे को जितना नुकसान पहुंचता है, उतना ही नुकसान पैसिव स्मोकिंग से भी पहुंचता है। ऐसे में अगर पार्टनर स्मोकिंग करता है, तो पत्नी की फर्टिलिटी पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

हैरानी होगी आपको इस शोध के बारे में जानकर कि आपके स्मोकिंग करने से आपकी पत्नी इनफर्टाइल हो सकती है।

Related Articles

Back to top button