स्वास्थ्य

अलर्ट! बिना डॉक्टर से पूछें न लें खांसी सिरप

cough-syrup-5672684c10fc5_lखांसी होने पर सामान्यत: हम कैमिस्ट से कफ सिरप ले आते हैं। लेकिन इनका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाहानुसार ही किया जाना चाहिए क्योंकि यह अलग-अलग कारणों से विभिन्न प्रकार की हो सकती है।

एंटीबायोटिक: बैक्टीरिया के संक्रमण से खांसी होने पर इसे एंटीबायोटिक से नियंत्रित किया जाता है। कफ सप्रेसेंट्स: ये दवाएं  कफ के लिए असरदार हैं।

एंटी-हिस्टामाइन्स: एलर्जी,  खाने की चीज या दवा  के रिएक्शन से खांसी होने पर एंटी-हिस्टामाइन्स कारगर मानी जाती है।

एक्सपेक्टोरैंट्स: वैट-कफ से परेशानी होने पर एक्सपेक्टोरैंट्स टैबलेट या सिरप उपयोगी हैं।

ब्रोंकोडाइलेटर्स: ये अस्थमा के रोगियों को दी जाती हैं। खांसी की वजह से प्रभावित श्वासनली को आराम पहुंचाती हैं।

डीकंजेस्टेंट: नाक बंद होकर  खांसी होने पर डीकंजेस्टेंट दवाएं काम करती हैं। ये सूजी हुई रक्त वाहिकाओं और ऊत्तकों को सिकोड़कर कंजेस्टेंट से राहत पहुंचाने वाली दवाएं हैं।

 

Related Articles

Back to top button