अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अललीबी को ब्रिटेन में मिली थी शरण

alaलंदन ( एजेंसी)। केन्या और तन्जानिया में 1998 में अमेरिकी दूतावास में बम धमाकों के 15 साल से फरार आरोपी अबु अनास अललीबी को 1995 में राजनीतिक शरण दी गयी थी। ब्रिटेन के समाचार पत्र की एक रिपोर्ट में किये गये इस सनसनीखेज खुलासे में बताया गया कि अमेरिका की खुफिया सेवा एफबीआई मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल अल लीबी को ब्रिटेन में राजनीतिक शरण दी गयी थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ब्रिटेन में निचले सदन हाउस आफ कामंस के गृह मामलों से जुड़ी समिति की अध्यक्ष कीथ वैज ने अल लीबी मामले को गृहमंत्री के साथ उठाने की बात कही है। अमेरिकी सेना ने शनिवार को लीबिया की राजधानी त्रिपोली में डेल्टा अभियान में अलकायदा के इस मुख्य कम्प्यूटर विशेषज्ञ को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह अपनी कार पार्क कर रहा था। वैज ने कहा कि हम इस मामले में गृहमंत्री से बात करेंगे। शरण देने के मुद्दे पर यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हम इस बात की गंभीरता से तहकीकात करेंगे कि उसके द्वारा जमा किये गये कागजातों की सही ढंग से पड़ताल की गयी थी या नहीं। ब्रिटेन की विदेश मंत्री को एक वांछित आतंकवादी को राजनीतिक शरण दिये जाने के मामले में सवालों का सामना करना होगा और बताना होगा कि इस फरार आतंकवादी को देश में शरण वैसे दी गयी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पुलिस ने अल लीबी को हिरासत में लेकर उससे विस्फोट के मामले में पूछताछ की थी, लेकिन उसे बाद में छोड़ दिया गया था और वह ब्रिटेन आ गया था।

Related Articles

Back to top button