अलवर : नीमराना में आज तड़के एक होटल में आग लगने से होटल में ठहरे तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 16 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सुरक्षित निकाले गये लोगों में से कुछ विदेशी पर्यटक शामिल है। आग पर काबू पा लिया गया है। राजस्थान के अलवर जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि तड़के करीब साढे तीन बजे होटल में लगी आग से तीन पर्यटकों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई, जिनमें से एक की पहचान उदयपुर निवासी राहुल दोसी के रूप में हुई है। शेष दो की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। मरने वालों में तीनों पुरुष पर्यटक हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद होटल में ठहरे 15-16 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया इनमें से कुछ जापानी पर्यटक हैं। शुरुआती जांच में आग संभवत: होटल के कमरे में ब्लोअर या शार्ट सर्किट से लगने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।