लखनऊ। शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद ने उप्र सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार वक्फ बेचने वालों को बचाने की कोशिश कर रही है इसमें बहुत ही ईमानदार कहे जाने वाले एक कैबिनेट मंत्री इन भ्रष्टारियों की मदद कर रहे हैं। मौलाना मंगलवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान यह बाते कही।उन्होंने शिया समुदाय से अपील करते हुए कहा है कि अलविदा की अखिरी नमाज के बाद बड़े इमाम बड़े में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।कल्बे जवाद ने कहा कि जिस तरह की खबरे आ रही हैं कि उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उपरोक्त मंत्री की भूमिका संदिग्ध है और वो नहीं चाहते कि शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड का वजूद भी बाक़ी रहे। इससे पहले भी वो इन्हीं बद उनवानों के कांधों का सहारा लेकर शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अस्तित्व को मिटा देने के लिये साज़िश कर चुके हैं लेकिन शिया क़ौम की जागरूकता की वजह से यह लोग अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सके इसलिये अब एक बार फिर ये कोशिश हो रही है कि उन लोगों को दोबारा वक्फ बोर्ड पर थोप दिया जाये ताकि शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के वजूद को मिट्टी में मिलाया जा सके।मौलाना ने कहा कि यह बहुत गहरी साज़िश है, जिसे हमारी क़ौम अच्छी तरह समझ रही है उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के वजूद को हम ख़त्म नहीं होने देंगे और इसके लिए अब हम पीछे नहीं हटेंगे। शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड हमारी क़ौम का बेशक़ीमती सरमाया है। मौलाना ने कहा कि सी.बी.सी.आई.डी. जांच में दोषी पाये गए लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार बचाने की कोशिश क्यों कर रही है।