मनोरंजन

अलाया एफ ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, हॉटनेस के साथ दिखा क्यूट अंदाज

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अलाया एफ अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। सिर्फ क्यूटनेस ही नहीं, अलाया एफ अपने बोल्ड अंदाज से भी फैन्स का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में अलाया का लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है।

अलाया एफ ने अपना एक बेहद बोल्ड फोटो शेयर किया है। फोटो में न्यूड कलर मेकअप के साथ में अलाया ने व्हाइट फेदर आउटफिट कैरी किया हुआ है। तस्वीर में अलाया काफी बोल्ड लग रही हैं, और फैन्स उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कई फैन्स ने अलाया को कमेंट सेक्शन में नन्हीं परी कहा है।

याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले अलाया एक इंटरव्यू के चलते चर्चा में थीं। जूम टीवी से बात करते हुए अलाया ने सर्जरी पर बात करते हुए कहा था- ‘हां, मुझे भी ये सलाह दी गई। मुझसे ऐसा कहा गया, लेकिन मैंने ये नहीं किया। मुझे लगता है कि हर कोई सोचता है कि मुझे ये करना चाहिए। यह एक बहुत छोटी सी चीज है। मुझे तो ये भी नहीं पता कि लोग इसे देख पाते हैं। मेरी नाक का ये हिस्सा (दाहिनी ओ) सही है, इस साइड (बाईं ओर) थोड़ा सा उभरा हुआ है। यह दुनिया की सबसे छोटी चीजों में से है।’

अलाया ने आगे कहा था, ‘मैं शायद यह कभी नहीं करूंगी क्योंकि इसका कोई प्वॉइंट नहीं है।’ अलाया यह भी बताती हैं कि ज्यादातर लोगों को यह पता भी नहीं चलता है। गौरतलब है कि अलाया ने बीते साल नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बता दें कि अलाया साउथ की रीमेक फिल्म यू-टर्न(U-Turn) में नजर आने वाली हैं।

Related Articles

Back to top button