राष्ट्रीय

अलाव और कंबल की व्यवस्था करने का डीएम ने दिए निर्देश

गोपेश्वर, 31 दिसम्ब। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिले में ठंड से कोई जनहानि नहीं होनी चाहिए। इसलिए सभी उप जिलाधिकारी अपने पास पर्याप्त मात्रा में कंबल रखें तथा जहां भी ठंड से ठिठुरता हुआ राहगीर, बेसहारा, निराश्रित व्यक्ति दिखाई दे, उन्हें तत्काल कम्बल वितरित करते हुए ठंड से राहत दिलाएं।
अलाव और कंबल की व्यवस्था करने का डीएम ने दिए निर्देशजिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को बस व टैक्सी स्टौंडों सहित सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कहा कि जिले में बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण एवं अलाव जलाने की व्यवस्था करें। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को भी ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चे जिनके पास आवास इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें भी कंबल वितरित करने व अलाव जलाने के लिए अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी से समन्वय करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वितरित कंबल व जलाये गये अलाव स्थलों की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र को प्रतिदिन भेजने के निर्देश सभी एसडीएम व ईओ को दिए।

Related Articles

Back to top button