राज्यराष्ट्रीय

अलीगढ़ की हरदुआगंज परियोजना में विस्फोट, चार की मौत

up mapअलीगढ़ : हरदुआगंज तापीय परियोजना के हाइड्रोलिक रूम में विस्फोट से शनिवार को बिहार निवासी चार मजदूरों की मौत हो गई और 16 मजदूरों समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर हालत होने पर चार को दिल्ली रेफर कर दिया गया, चार मजदूरों के लापता होने की भी चर्चा है। डीएम ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये देने और मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की है। पूरी घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। हादसा शनिवार को सुबह करीब 8:20 बजे का है। मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर हरदुआगंज बिजली घर (तापीय बिजलीघर) की आठ नंबर यूनिट की रिपेयरिंग जारी थी। फरीदाबाद की ईको प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 24 कर्मचारी बेल्डिंग कर रहे थे तभी पास में ही बने टर्बाइन सेक्शन में विस्फोट हुआ। इसके चलते रूम की 18 इंच मोटी दीवारों के परखच्चे उड़ गए। पास में रखे हाइड्रोजन गैस के 12 सिलेंडरों में भी आग लग गई। यहां काम कर रहे बिहार के गया निवासी इमरान व सोहराब तथा अलीगढ़ के कस्बा अतरौली के मोहल्ला ऊंचान निवासी आकिल खां और हसीन की मौके पर ही मौत हो गई। काम कर रहे शेष 16 कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गए, जिनमें 11 को एएमयू के मेडिकल कॉलेज और शेष चार को कासिमपुर के निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। देर शाम गंभीर घायल जुबैर, फूल सिंह, शकील अहमद और रामदयाल को दिल्ली रेफर कर दिया गया। घायलों में बिहार, आंध्र प्रदेश, झारखंड के साथ ही कुशीनगर और संतकबीर नगर के भी निवासी हैं।

Related Articles

Back to top button