अलीगढ़ : जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर घुसने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंक दिया। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। मजबूरी में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शन कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। कुछ देर बाद हिंदू जागरण मंच समेत तमाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता फिर से पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर मोहम्मद अली जिन्ना का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के बाद हिंदुवादी संगठनों और एएमयू छात्रों के बीच मारपीट की नौबत आ गई, पुलिस ने बीच-बचाव किया।
विवाद के बाद यूनियन हॉल से जिन्ना की तस्वीर हटा दी गई, मामले को लेकर यूनियन के उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर ने कहा कि अभी सफाई का काम चल रहा है, सफाई की वजह से जिन्ना समेत कई और तस्वीरों को हटाया गया है। सफाई काम पूरा होते ही जिन्ना समेत सभी तस्वीरों को वापस अपनी जगह लगा दी जाएगी।
वहीँ पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को यूनियन की तरफ से उन्हें लाइफ टाइम मेंबरशिप से सम्मानित किया जाना है, इसी कार्यक्रम की वजह से यूनियन हॉल की सभी तस्वीरों को साफ किया जा रहा है, अंसारी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गौरतलब है, भाजपा सांसद सतीष गौतम ने एएमयू के वाइस चांसलर को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है?