अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद हटाये गये उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलीगढ़ में अब तक 36 लोगों की मौत के बाद राज्य के आबकारी आयुक्त आर. गुरुप्रसाद को हटा दिया गया है। इस आशय के आदेश सोमवार देर रात जारी किए गए। राज्य सरकार ने गभाना के पुलिस अंचल अधिकारी कर्मवीर सिंह को भी नकली शराब की बिक्री की जांच में ढिलाई बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि अंचल अधिकारी गभाना को न केवल निलंबित कर दिया गया है, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। अवस्थी ने बताया कि अंचल अधिकारी खैर, शिव प्रताप सिंह और अंचलाधिकारी नगर विशाल चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा।
आबकारी विभाग ने संयुक्त आबकारी आयुक्त रविशंकर पाठक और उप आबकारी आयुक्त ओपी सिंह को निलंबित करते हुए दो और आबकारी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आबकारी विभाग ने अलीगढ़ त्रासदी के सिलसिले में सात अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। सरकार ने अवैध शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान का भी आदेश दिया है।