अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के जनक जिन्ना की तस्वीर के लिए विवाद
अलीगढ़ : एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के लिए नया विवाद शुरू हो गया है। भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कुलपति तारिक मंसूर को पत्र भेजकर तस्वीर को लेकर सवाल किए हैं, जिसे एएमयू के पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ. जसीम मोहम्मद ने सस्ती लोकप्रियता और अखबारबाजी बताया । उन्होंने सांसद को लिखे खुले पत्र में सांसद पर एक भी विकास कार्य न कराने का आरोप भी लगाया। वहीँ संसद ने पत्र में कहा, मौजूदा समय पाकिस्तान गैर जरूरी हरकतें कर रहा है। ऐसे में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो एएमयू में लगाना कितना तार्किक है। अगर वह वास्तव में कुछ तस्वीरें डालना चाहते हैं, तो उन्हें महेंद्र प्रताप सिंह जैसे महान पुरुषों की फोटो प्रदर्शित करनी चाहिए, जिन्होंने इस संस्थान के लिए भूमि दान की थी।
वहीँ एएमयू ने खुले पत्र में लिखा कि उसे ऐसा कोई ‘पत्र’ प्राप्त नहीं हुआ है, हो सकता है आपने रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा हो और समाचार पत्रों को पहले बता दिया हो। कोई बात नहीं ऐसी ‘छपास’ की ‘उत्सुकता’ होती है और आप सांसद भी हैं अलीगढ़ के, होना भी चाहिए। एक सभ्य नेता को सुर्खियों की जरूरत होती है। आप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गवर्निंग बॉडी ‘ एएमयू कोर्ट’ के माननीय सदस्य हैं चार वर्षों से, आपको सभ्य तरीके से कोर्ट में ‘जिन्ना की तस्वीर’ या जो आपको लगता है, सम्बन्धी सवाल रखने चाहिए थे, लेकिन आप सस्ती लोकप्रियता और अखबारबाजी के लिए ये सब बातें कर रहे हैं, ऐसा मुझे प्रतीत होता है। एएमयू ने कहा आपसे निवेदन है कि आप अपनी गरिमा को ध्यान देते हुए ऐसी कोई ‘अखबारबाजी’ न करें, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को नुक़सान पहुंचे और अलीगढ़ के सांप्रदायिक सद्भाव को कोई ठेस पहुंचे। आप इतिहास को बदल नहीं सकते। इसमें कोई दो राय नहीं कि पाकिस्तान की स्थापना की मंत्रणा अलीगढ़ में हुई, इसे आप मिटा नहीं सकते। इसके अलावा एएमयू प्रशासन ने सांसद को कई नसीहतें दी। मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की यह परंपरा है कि जिन छात्रों को आजीवन सदस्यता प्रदान की जाती है, उनकी तस्वीर यूनियन हॉल में लगाई जाती है। 1938 में यूनिवर्सिटी की तरफ से मोहम्मद अली जिन्ना को भी आजीवन सदस्यता दी गई थी, अब तक देश और विदेश के करीब 100 लोगों को छात्रसंघ की तरफ से आजीवन सदस्यता दी जा चुकी है, इन सभी की तस्वीर यूनियन हॉल में लगी हुई है।