अन्तर्राष्ट्रीय
अलेप्पो की लड़ाई से 50 हज़ार विस्थापित
एजेन्सी /रेड क्रॉस ने कहा है कि सीरिया के अलेप्पो प्रांत में लड़ाई तेज़ होने से 50 हजार लोग विस्थापित हो गए हैं.
रेड क्रॉस के मुताबिक़ वहां हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं और पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है.सरकार विरोधियों के कब्जे वाले शहर को वापस लेने के कोशिश में है.
वहीं तुर्की पर इस बात का दबाव है कि वह अपनी सीमा पर फंसे 30,000 सीरियाई शरणार्थियों को अंदर आने की अनुमति दे. ये लोग लड़ाई की वजह से भागकर यहां आए हैं.
अपने एक बयान में रेड क्रॉस ने कहा है कि लोगों को राहत पहुंचाने के मार्ग बंद कर दिए गए हैं और नागरिक बेहद मुश्किल हाल में है.