अन्तर्राष्ट्रीय

अलेप्पो की लड़ाई से 50 हज़ार विस्थापित

एजेन्सी /रेड क्रॉस ने कहा है कि सीरिया के अलेप्पो प्रांत में लड़ाई तेज़ होने से 50 हजार लोग विस्थापित हो गए हैं.

रेड क्रॉस के मुताबिक़ वहां हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं और पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है.सरकार विरोधियों के कब्जे वाले शहर को वापस लेने के कोशिश में है.

वहीं तुर्की पर इस बात का द160209211924_aleppo_624x351_ap_nocreditबाव है कि वह अपनी सीमा पर फंसे 30,000 सीरियाई शरणार्थियों को अंदर आने की अनुमति दे. ये लोग लड़ाई की वजह से भागकर यहां आए हैं.

अपने एक बयान में रेड क्रॉस ने कहा है कि लोगों को राहत पहुंचाने के मार्ग बंद कर दिए गए हैं और नागरिक बेहद मुश्किल हाल में है.

सीरिया में रेड क्रॉस के प्रमुख मैरिएन गैसर के मुताबिक़ तापमान काफ़ी कम है. भोजन और पानी की आपूर्ति और आश्रय के बिना विस्थापित बहुत अनिश्चित परिस्थिति में किसी तरह जी रहे हैं.
मेडिसिंस सॉं फ़्रंतिए (एमएसएफ) ने चेतावनी दी है कि तुर्की सीमा के निकट अज़ाज में हो रही लड़ाई से लोगों के स्वास्थ्य सेवाएँ ठप हो गई हैं.

Related Articles

Back to top button