अन्तर्राष्ट्रीय

अलेप्पो के लिए अंधेरे में डूबा एफिल टावर

towerपेरिस:सीरिया के तबाह हो चुके अलेप्पो शहर के लोगों के प्रति समर्थन जाहिर करने के लिए पेरिस में एफिल टावर की बत्तियां बंद कर दी गई।एफिल टावर कल रात को स्थानीय समयानुसार 8 बजे अंधकार के आगोश में समा गया।पेरिस की मेयर एेनी हिडाल्गो ने कहा कि अलेप्पो मेें नागरिकों के लिए उत्पन्न ‘‘असहनीय’’ स्थिति का विरोध करने के लिए एेसा किया गया। विद्रोही बलों ने नागरिकों को शहर से बाहर निकलने की अनुमति देने के लिए कल देर रात को एक नए समझौते की घोषणा की।एफिल टावर की बत्तियां बंद किए जाने से पहले हिडाल्गो ने एक बयान में कहा कि विरोधियों के कब्जे वाली अलेप्पो की सभी सड़कों को सीरियाई शासन अपने कब्जे में ले रहा है जिससे वहां सैंकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं।मीडिया के मुताबिक, अलेप्पो के नागरिकों के समर्थन में पेरिस में सैंकड़ों लोगों ने कल प्रदर्शन किया।कुछ प्रदर्शनकारियों ने, सीरिया में भीषण लड़ाई में बहने वाले खून के प्रतीक के तौर पर लाल कपड़े पहन रखे थे।

Related Articles

Back to top button