जीवनशैली

अल्जाइमर के मरीजों में फ्रैक्चर का खतरा होता है अधिक

हाल ही में हुई एक स्टडी कि रिपोर्ट में बताया गया है कि स्ट्रांग पेनकिलर ओपीओइड के प्रयोग से अल्जाइमर रोग से जूझ रहे लोगों में हिप फैक्चर होने का खतरा दोगुना हो जाता है.

अल्जाइमर के मरीजों में फ्रैक्चर का खतरा होता है अधिकयूनिवर्सिटी ऑफ इस्टर्न फिनलैंड के शोधकर्ताओं ने कहा, कि ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ओपीओइड गिरने के जोखिम को बढ़ा देता है, जिससे बुजुर्गों के हिप फैक्चर का खतरा बढ़ जाता है. अध्ययन में पाया गया कि कमजोर ओपीओइड जैसे कोडेइन और ट्रामाडोल का उपयोग हिप फैक्चर के जोखिम से जुड़ा नहीं था.

हालांकि, बुप्रेनोरफिन जैसे थोड़े मजबूत ओपीओइड के उपयोग से जोखिम दो गुना बढ़ जाता है. यह अध्यनन पैन जर्नल में प्रकाशित हुआ है, जिसमें अल्जाइमर से पीड़ित 23,100 लोगों पर अध्ययन किया गया है. अध्ययन में यह भी पाया गया कि ओपीओइड के प्रयोग से पहले दो महीनों में जोखिम सबसे ज्यादा था और उसके बाद यह थोड़ा कम हो गया.

Related Articles

Back to top button