लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में हर वर्ग के पिछड़े अल्पसंख्यक, बेसहारा और कमजोर तबके की रहनुमाई करते हुए समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। इस सरकार ने हर कदम पर अल्पसंख्यक वर्गो, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध एवं जैन को सुरक्षा एवं विकास का मजबूत भरोसा दिया है। उनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बेहतर जीवन की नई सम्भावनाएं पैदा की है। अल्पसंख्यक, कमजोर महिलाएं एवं पिछड़े वर्ग का कल्याण इस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में षामिल है। कुछ संगठन तथा व्यक्ति समाजवादी सरकार और पार्टी की नीतियों तथा कार्यक्रमों को लेकर भ्रमजाल फैलाते रहते हैं। ये वे तत्व है जिन्हें विकास से ज्यादा वैयक्तिक स्वार्थ प्यारे हैं। सांप्रदायिक ताकतों को हवा देनेवाले लोग समाजवादी पार्टी की धर्मनिरपेक्ष छवि से परेशान रहते हैं। लेकिन जनता इनके भरमाने में इसलिए नहीं आती है क्योंकि वह जानती है कि मुलायम सिंह यादव की शख्सियत ही उन्हें प्रगति की गारंटी देने में समर्थ है। सामाजिक सद्भाव और विकास साथ-साथ होता है। इसे तो सभी मानते है कि मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में बाबरी मस्जिद को टूटने से बचाया था और इसके लिए उन्हें अलोकप्रियता के साथ सरकार जाने का भी खतरा उठाना पड़ा था।
अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनहित की कई योजनाएं बनी है जो विभिन्न विभागों द्वारा संचालित होती है। इनमें 30 विभागों में संचालित 85 योजनाओं को सम्मिलित करते हुए 20 प्रतिषत अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी तय है। सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इनकी हालत दलितों से भी गई गुजरी है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने इसलिए मुस्लिमों की शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए विशेष योजनाएं बनाई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग तथा हास्टल की निःशुल्क व्यवस्था है। बेरेाजगार युवक युवतियों को उपयोगी व्यवसायों में प्रषिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा के लिए कई छात्रवृत्तियां बांटी जा रही हैं। समाजवादी सरकार ने अल्पसंख्यक गरीबो की पुत्रियों के विवाह के लिए अनुदान योजना चलाई है। अरबी फारसी मदरसो के आधुनिकीकरण के साथ 6248 मदरसो को मान्यता दी गई है और 459 मदरसों को अनुदान सूची में लिया गया है। जिला योजना कमेटियों में अल्पसंख्यक समुदाय के दो व्यक्ति भी सदस्य होगें। दस्तकारों और बुनकरों के लिए विशेष पैकेज बनाए गए है। मुस्लिमो के कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का काम भी इस सरकार ने किया है। रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय अपने ढंग का पहला विश्वविद्यालय है जहां शिक्षा का उच्च स्तर रहेगा। स्पष्ट है कि मुस्लिम समाज के हितों का संरक्षण एवं संवर्धन केवल समाजवादी सरकार में ही सम्भव है। जो लोग इन योजनाओं में अनभिज्ञ है, वही अनर्गल बयानबाजी करते है।