अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा का वीडियो वायरल
मुरादाबाद : अल्पसंख्यक कल्याण और मुस्लिम वक्फ व हज मंत्री मोहसिन रजा का वीडियो शिक्षक नेताओं, शिक्षकों और मृतक आश्रित कर्मचारियों के स्वजनों तक पहुंच गया है। इसमें पंचायत चुनाव से 31 मई तक जिन शिक्षकों व अन्य विभागों के कर्मियों की मृत्यु हुई है उनके आश्रितों को 30 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इससे मृतक आश्रितों को राहत की उम्मीद जागी है।
प्रदेश की योगी सरकार ने पंचायत चुनाव से अब तक एक महीने में कोरोना पॉजिटिव मिलने के अलावा रिपोर्ट निगेटिव आई हो या किसी अन्य कारण से मृत्यु हुई हो, ऐसे शिक्षकों को 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। हालांकि शिक्षक नेताओं व मृतक आश्रितों को शासन की गाइड लाइन का इंतजार है। लेकिन, शिक्षक नेता राज्य मंत्री मोहसिन रजा के इस वीडियो को अधिकृत मान रहे हैं। वह अब शासन की गाइड लाइन प्राप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने की तिथि से 30 दिन के अंदर जान गंवाने वाले शिक्षकों व अन्य कर्मियों को 30 लाख रुपये आर्थिक मदद का वीडियो जारी हुआ तो शिक्षक नेताओं ने इसे शिक्षकों को भी भेजा।
कोविड-19 की पाजिटिव रिर्पोट, नेगेटिव रिर्पोट, ब्लड रिर्पोट व सीटी स्केन को आधार मानकर पंचायत चुनाव के दौरान मृतक शिक्षकों व कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक मदद देगी। मुरादाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना के चलते अब तक 36 बेसिक शिक्षा विभाग व चार माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की मौत हुई है।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंhttp://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए https://twitter.com/home
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के‘न्यूज–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए https://www.youtube.com/channel/UCtbDhwp70VzIK0HKj7IUN9Q