व्यापार
अल्सटॉम को पावर ग्रिड कार्प से अनुबंध मिला
नयी दिल्ली। अल्सटॉम को पावर ग्रिड कारपोरेशन से हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच पारेषण संपर्क स्थापित करने के लिए 40 करोड़ यूरो (3,250 करोड़ रुपए) का आर्डर मिला। फ्रांसीसी बिजली कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह वह चंपा (छत्तीसगढ़) से कुरक्षेत्र (हरियाणा) के बीच 3,250 करोड़ रुपए अल्ट्रा-हाइ वॉल्टेज डायरेक्ट करेंट लिंक बनाएगी। अल्सटॉम ने कहा कि इस संपर्क ग्रिड के जरिये छत्तीगढ़ क्षेत्र से थोक बिजली को देश के उत्तरी क्षेत्र में भेजा जायेगा।