अल नीनो का प्रभाव हो रहा कम, इसलिए इस साल बेहतर रहेगा मानसून, मौसम विभाग को उम्मीद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/monsoon_650x400_51434202422.jpg)
एजेंसी/ नई दिल्ली: मुश्किलों का सामना कर रहे किसानों के लिए राहत प्रदान करने वाली एक खबर में मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दो वर्षों के अंतराल के बाद इस साल मानसून बेहतर रह सकता है, क्योंकि अल नीनो का प्रभाव कम हो रहा है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने कहा, ‘इस साल बेहतर मानसून रहने की हमें उम्मीद है, क्योंकि अल नीनो प्रभाव कम हो रहा है। पिछले साल यह काफी तीव्र था जिस वजह से मानसून प्रभावित हुआ।’ उन्होंने हालांकि आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि विभाग अप्रैल में अपना शुरुआती पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी करेगा।
देश में पिछले दो साल के दौरान मानसून के दौरान कम बारिश हुई, जिससे जिससे कई हिस्सों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई। अल नीनो प्रभाव के कारण 2015 में भी मानसून प्रभावित हुआ। इस वजह से सर्दी भी कम पड़ी और तापमान असामान्य रूप से अधिक रहा।