
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रानीमऊ क्षेत्र में स्थित मानवरहित क्रॉसिंग पर आज एक ट्रक के यात्री ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायल हो गए। हादसे के बाद लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर यातायात आशिंक रूप से प्रभावित हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ, गोंडा रेल मार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब मानवरहित रेल क्रासिंग पर एक ट्रक वहां से गुजर रही अवध-आसाम एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। भिडंत से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ट्रक को जेसीबी की मदद से ट्रैक से हटाने का काम जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार भी अवध असम एक्सप्रेस का एक एक डिब्बा पटरी से उतर गया था। हालांकि इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री सुरक्षित थे।