हैदराबाद (एजेंसी)। तेलुगू फिल्मों के चर्चित अभिनेता उदय किरण (33) ने यहां रविवार रात खुदकुशी कर ली। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। किरण के परिवार में उनती पत्नी विशिता हैं। लगभग सालभर से फिल्में न मिलने की वजह से वह अवसाद में थे। 19 फिल्मों में अभिनय कर चुके किरण (33) ने यहां श्रीनगर कॉलोनी स्थित अपने फ्लैट में आधी रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेले थे। उनकी पत्नी विशिता एक पार्टी में गई हुई थीं। बार-बार फोन करने पर भी जब पति ने फोन नहीं उठाया तो वह तुरंत घर पहुंचीं। घर पहुंचने पर उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। वह तुरंत उन्हें जुबली हिल्स अपोलो अस्पताल ले गईं। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सरकार द्वारा संचालित उस्मानिया जनरल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। शव बाद में निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एनआईएमएस) के शवगृह भिजवा दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने अभिनेता की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के हवाले से बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से गहरे अवसाद में थे। उन्होंने रविवार रात शहर में ही रहने वाले एक रिश्तेदार की जन्मदिन पार्टी में भी शामिल होने से इनकार कर दिया था। उन्हें पिछले फरवरी से कोई नई फिल्म नहीं मिली थी जिसके कारण वह अवसाद में थे। अभिनेता के करीबी फिल्म निर्देशक तेजा ने कहा ‘‘अगर फिल्में नहीं मिल रही हैं तो उदय किरण तो क्या कोई भी अभिनेता तनाव में चला जाएगा।’’ वहीं सहायक पुलिस आयुक्त अशोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की वजह की जांच की जा रही है। 26 जनवरी 198० को जन्मे उदय ने वर्ष 2००० में तेलुगू फिल्म ‘चित्रम’ से करियर की शुरुआत की थी।
वर्ष 2०11 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था।