अविश्वास प्रस्ताव पर बहस : राहुल के भाषण पर हंस पड़े प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है, इस दौरान कई रोचक घटनाक्रम भी सामने आए। करीब 1 बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया। अपने भाषण के दौरान राहुल ने एक बार कहा कि ‘जब पीएम बाहर जाते हैं…।’ इस पर भाजपाई सदस्य हंगामा करने लगे। तो राहुल ने अपनी बात संभाली और कहा, ‘…जब विदेश जाते हैं। ओबामा, पुतिन से मिलने।’ इस पर वहां बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हंंसने लगे। बहस की शुरुआत टीडीपी एमपी जयदेव गाला ने की। गाला एनआरआई हैं और पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। देश के संसदीय इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई सांसद पहली बार चुनकर लोकसभा पहुंचा हो और अविश्वास प्रस्ताव की बहस में हिस्सा ले रहा हो। गाला गुंटूर से एमपी हैं। ये एमरॉन बैटरी बनानी वाली कंपनी के मालिक हैं। 2014 के चुनाव में इन्होंने अपनी सम्पत्ति 683 करोड़ रुपए बताई थी।
गाला ने तमिल फिल्म स्टार कृष्णा की बेटी से शादी की है। टीडीपी की ओर से के. श्रीनिवास ने अविश्वास प्रस्ताव रखा था और इस तरह उन्हें ही बोलना था, लेकिन पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने गाला की प्रतिभा देखते हुए श्रीनिवास की जगह उन्हें बोलने का मौका दिया। सदन की कार्रवाई शुरू होते ही स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदस्यों के समक्ष स्पष्ट किया कि दिन भर की बहस के बाद शाम छह बजे वोटिंग होगी। इस पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने मांग की कि कांग्रेस व अन्य पार्टियों को बोलने के लिए जो समय दिया गया है, वो बहुत कम है। खड़गे चाहते थे कि किसी भी सदस्य के बोलने की कोई समयसीमा न हो। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि टी-20 के जमाने में आप टेस्ट मैच खेलने की बात क्यों कर रहे हो? कांग्रेस के खड़गे ने जब कहा कि सदस्यों को बोलने के लिए असमित समय दिया जाए तो स्पीकर ने कहा, हम आदि अनंत नहीं हैं और वैसे भी आप लोग बोलते समय ज्यादा समय चुरा ही लेते हैं। भाजपा की ओर से सांसद राकेश सिंह ने उन राज्यों का खासतौर पर जिक्र किया, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा सरकार के किए कामों का जिक्र किया। जब वे मध्यप्रेदश पर बोल रहे थे, तब कांग्रेस ने हंगामा किया।