![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/arrest_logo_11.jpg)
लखनऊ। अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की महिला सदस्य को उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में असलहे बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, बिहार के छपरा इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय सुनैना देवी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चार पिस्टलें, नौ कारतूस और आठ मैग्ज़ीन बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि बिहार के मुगंर से देश के विभिन्न हिस्सों में तस्करी की जा रही है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही थी। फील्ड इकाई, गोरखपुर से पुलिस उपाधीक्षक विकासचन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में दरोगा सत्यप्रकाश के नेतृृत्व में एक टीम इस कार्यवाही में लगायी गयी, जिनके द्वारा इस सम्बन्ध में जांच पड़ताल की जा रही थी। इस सम्बन्ध में बिहार एस.टी.एफ. से भी सम्पर्क कर महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा था। इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध हथियारों के तस्करों द्वारा इस कार्य में कैरियर के रूप में महिलाओं का भी उपयोग किया जा रहा है और दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस से असलहों की एक खेप एक महिला के माध्यम से अहमदाबाद भेजी जा रही है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की टीम साबरमती एक्सप्रेस के स्टॉपेज अयोध्या और फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर लगा दी गयी और साबरमती एक्सप्रेस के फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। सुनैना देवी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह अवैध असलहों के तस्करी करने वाले गिरोह की सदस्य है। उसने बताया कि छपरा में संतोष नाम के व्यक्ति द्वारा उसे यह असलहे दिए गये थे, जिसको उसे अहमदाबाद में अनीस नाम के व्यक्ति को देने थे।