काशीपुर (उधमसिंह नगर): अवैध खनन करते वक्त ढांग टूटने से बाप-बेटी सहित तीन लोग आरबीएम (बजरी) के नीचे दब गए। आनन-फानन साथियों ने उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशोरी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसडीएम बाजपुर व एएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ग्राम नूरपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए ढांग टूट गई। इस दौरान रिहासत (60 वर्ष) पुत्र केवर शाह निवासी ग्राम काशीपुर आंगा रामपुर व उसकी पुत्री शरीफ जहां (15 वर्ष) और ग्राम मझोला बिलारी मुरादाबाद निवासी फरमान (22 वर्ष) आरबीएम के नीचे दब गए।
साथियों ने उन्हें मिट्टी हटाकर बाहर निकाला। तब तक रिहासत और फरमान की मौत हो चुकी थी, जबकि शरीफ की सांसे चल रही थी। लोगों ने किशोरी को बाजपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर एसडीएम बाजपुर पीएस राणा व एएसपी जगदीश चंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसडीएम ने पुलिस को निर्देशित किया कि जिन लोगों के साथ मृतक काम कर रहे थे, उन लोगों के नाम नोट कर मुकदमा दर्ज कर किया जाए।