राष्ट्रीयलखनऊ

अवैध फीस वसूली के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

money_1लखनऊ। निजी स्कूल और कालेजो द्वारा छात्र-छात्राओं से अवैध फीस लिये जाने के विरोध में कई संगठन गुरूवार को जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। अभिभावक कल्याण संघ एवं च्पैरेन्ट् वेलफेयर एसोसिएशनज् ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मौजूद अभिभावक कल्याण संघ के प्रवक्ता राकेश जयसवाल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न निजी स्कूल-कालेज विगत एक दशक से भी अधिक समय से मनमानी रवैया अपनाकर स्कूल के समस्त अभिभावकों से ट्यूशन फीस, एनुअल फीस एवं अन्य मदों के नाम से भारी रकम की वसूली कर रहें है। उन्होने बताया कि अभिभावको से वसूली जा रही धनराशि का ५० प्रतिशत अवैध है। स्कूल-कालेज प्रबंधक और प्रिंसपल सरकार की नाक के नीचे ही अभिभावकों को गाढ़े खून-पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। राकेश ने आरोप लगाते हुये कहा कि लखनऊ में मार्डन स्कूल सेक्टर ए-अलीगंजएवं लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम के प्रबंधक और प्रधानाचार्या द्वारा मनमानी तानाशाही रवैया अपनाकर अभिभावको से ट्यूशन फीस व अन्य मदों के नाम पर अवैध वसूली विगत कई वर्षांे से कर रहे हैं। इस संबंध में अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर गत वर्षों में संगठन शासन-प्रशासन से प्रकरण की जांच कराते हुए संबंधित स्कूल के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया गया। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहींे हुई। जिससे अभिभावकों के अन्दर रोष है।

Related Articles

Back to top button