दिल्ली

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले बड़े गिरोह का सरगना एक लाख का इनामी रिछपाल सिंह उसकी गिरफ्त में आ गया. आरोप है कि रिछपाल और उसका गैंग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और दिल्ली में बड़े पैमाने पर अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था. यह गिरोह नक्सलियों को भी हथियार उपलब्ध कराता था.

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों और अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वाला कुख्यात बदमाश रिछपाल सिंह राजधानी में है. इसके बाद स्पेशल सेल ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. उसके गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: उनकी मौत के पहले ही वीडियो वायरल, मोबाइल ने भुला दी मानवता

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रिछपाल गैंग का एक सदस्य मणि सिंह तब गिरफ्तार हुआ था जब वह यूपी चुनाव के दौरान हथियार सप्लाई करने के लिए दिल्ली आया हुआ था. वह पांच साल से हथियारों की सप्लाई कर रहा था. बता दें कि मणि सिंह, गिरोह के सरगना रिछपाल सिंह का भाई है. इन दोनों का मध्य प्रदेश के खरगोन में अवैध हथियार बनाने का कारखाना भी है.

Related Articles

Back to top button