स्पोर्ट्स

अश्विन के पंजे में फंसकर द.अफ्रीका ढेर

2015_11image_10_08_088075324prv_6525a_1446723311-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मोहाली: आफ स्पिनर रविचंद्रन (51 रन पर पांच विकेट) ने अपनी फिरकी में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजों को फंसाकर इस कदर चित कर दिया कि शुक्रवार को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पूरी टीम 184 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। इससे भारत ने अपनी दूसरी पारी में 17 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में लंच तक आधी टीम को गंवा दिया था जबकि अश्विन की अविश्वसनीय गेंदबाजी के सामने ड्रिक्स के बाद पूरी टीम ही पवेलियन लौट गई। मेहमान टीम 68 ओवर में 184 रन बनाकर पूरी तरह ध्वस्त हो गई जिससे भारत ने दूसरी पारी में 17 रन की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका के सभी विकेट भारतीय स्पिनरों की झोली में गये जहां अश्विन ने 24 ओवर में 51 रन पर पांच विकेट हासिल किए जबकि रवींद्र जडेजा ने 18 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 35 रन पर दो विकेट निकाले।

Related Articles

Back to top button