अष्टमी और नवमी के दिन इन 6 राशियों पर मातारानी बरसाने वाली हैं अपनी अपार कृपा, जाने आपकी राशि भी तो नही इसमें शामिल
![अष्टमी और नवमी के दिन इन 6 राशियों पर मातारानी बरसाने वाली हैं अपनी अपार कृपा, जाने आपकी राशि भी तो नही इसमें शामिल](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/p.jpg)
देश के हर राज्यों में नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, इस नवरात्र मातारानी की कृपा कुछ विशेष राशियों के जातको के ऊपर पड़ने वाली हैं| जैसा कि आप सब जानते हैं, नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक मनाया जाता हैं और इन नौ दिनों में देवी माँ के नौ रूपों की पुजा की जाती हैं|
ऐसे में इस नवरात्र मातारानी कुछ राशि के जातको पर अपना आशीर्वाद देने वाली हैं| जिसके कारण इन राशि के जातकों की किस्मत चमक जाएगी और इनके जीवन में खुशियों की बाहर आ जाएगी और इनके बिजनेस में बहुत धन लाभ होगा|
दरअसल हम जिन राशि के जातको की बात कर रहे हैं वो राशियाँ मिथुन, वृषभ, कर्क, कुंभ, मेष और तुला हैं| नवरात्र के इन नौ दिनों में अष्टमी और नवमी के दिन मातारानी की कृपा से इन राशि के जातको की किस्मत चमकने वाली हैं| यदि आपका कोई कम अधूरा हैं तो वो पूरा होने वाला हैं और आपके काम में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आएगी|
आपकी हर मनोकामना मातारानी पूरा करेंगी और इस नवरात्रि आपका भाग्य पूरा साथ देने वाला हैं| अभी तक इस राशि के जातको के जीवन में जितनी मुश्किले आयी थी वो सारे दूर होने वाली हैं| आपकी आर्थिक समस्या जल्द दूर होने वाली हैं और यदि आपका धन किसी के पास रुका हैं तो वो जल्द ही मिलने वाली हैं| यदि आप प्रॉपर्टी डीलर हैं तो आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा|
आपको अपने बिजनेस में तरक्की मिलने वाली हैं और इसका विस्तार होने वाला हैं| इस नवरात्रि आपको अपने परिवार और रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिसके कारण आपका मन बहुत प्रसन्न रहेगा| आपके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और किसी भी प्रकार का कोई क्लेश नहीं होगा| आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलने वाला हैं| विद्यार्थियों के आध्ययन के लिए यह समय उत्तम हैं और उन्हें परीक्षा में सफलता मिलेगी|