अद्धयात्म

अष्ट चिरंजीव में से एक हैं भगवान श्री हनुमान, सिंदूर लगाने पर देते हैं वरदान

भगवान श्री हनुमान जी को अष्ट चिरंजीवी में से एक माना गया है। कहा जाता है कि भगवान श्री हनुमान आज भी जागृत अवस्था में हैं और उनका निवास गंधमार्दन पर्वत पर हैं। कलियुग में श्री हनुमान जी की आराधना को समस्त पापों का नाशक होने का कारक कहा जाता है। श्री हनुमान जी को शनिवार और मंगलवार को चोला चढ़ाया जाता है। धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को शनि की साढ़े साती की पीड़ा हो तो फिर वह हनुमान जी की मूर्ति पर चोला चढ़ाए तो उसे विशेष लाभ होता है।

ये भी पढ़ें:इस चट्टान का ऋणी रहेगा केदारनाथ मंदिर, जानें क्या किए थे उपकार

भगवान श्री हनुमान जी यूं भी श्री शिव जी के एकादश रूद्रावतार माने जाते हैं। मान्यता के अनुसार रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार और अन्य वारों के दिन भगवान को चोला चढ़ाया जा सकता है लेकिन श्रद्धालु शनिवार और मंगलवार को चोला चढ़ाते हैं। मान्यता के अनुसार चोला श्री हनमान जी को समर्पित करने के पीछे कारण है कि एक दिन माता सीता जी अपनी मांग में सिंदूर भर रही थीं इसी दौरान हनुमानजी आ गए और उन्होंने इसका कारण पूछा।

इस पर माता ने कहा कि प्रभु श्री राम माता सीता को इस सिंदूर के कारण प्रेम करते हैं और यह सिंदूर उन दोनों के प्रेम का कारण है। इसके बाद श्री हनुमान जी ने अपने सारे शरीर पर सिंदूर मल दिया। इसके बाद भगवान श्री राम और माता सीता ने प्रसन्न होकर

ये भी पढ़ें:जानिये दिन- मंगलवार, दिनांक- 02 मई 2017 का राशिफल

Related Articles

Back to top button