राज्य

असमः इंडियन आइडल रनर अप के खिलाफ 42 मौलवियों ने दिया फतवा

असम में 42 मौलवियों ने साल 2015 में म्यूजिकल रिऐलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनर अप रहीं नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवा जारी किया है। युवा गायिका नाहिद आफरीन के खिलाफ यह फतवा कब्रिस्तान और मस्जिद के नजदीक प्रोग्राम आयोजित करने को लेकर जारी किया गया। 
असमः इंडियन आइडल रनर अप के खिलाफ 42 मौलवियों ने दिया फतवा
 

हालांकि, 16 वर्षीय आफरीन ने मौलवियों के फतवे पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी आवााज खुदा का तोहफा है, जिसका सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने फतवा जारी होने के बाद कहा कि मैं काफी चौंक गई थी और अंदर से टूट गई, लेकिन कई मुस्लिम सिंगर्स ने मुझे प्रेरणा दी । मैं धमकियों से डरकर अपना संगीत नहीं छोड़ूंगी। 
 
 

Related Articles

Back to top button