एजेन्सी/ नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के असम दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी असम के अलग-अलग इलाकों में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी आज करीब साढ़े 9 बजे डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे असम के तिनसुकिया में रैली को संबोधित करेंगे। इसके अवाला पीएम मोदी आज माजुली, बिहपुरिया, बोकाखाट, और जोरहाट में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
वहीं कल वह असम के रंगपारा और करीमगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित कर दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे। असम में 2 चरणों में चुनाव के लिए 4 और 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 19 मई को वोटों की गिनती होगी।