टॉप न्यूज़राज्यव्यापार

असम में एलपीजी हुआ 14 रुपए महंगा

lpg_cylinder_sms_pay_5751a6ca1a47fएजेंसी/ गुवाहाटी : असम सरकार द्वारा एलपीजी पर दी जाने वाली आंशिक सब्सिडी वापस ले लिए जाने से सिलेंडर 14 रुपए महंगा हो गया है.इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी क्रमशः 76 पैेसे प्रति लीटर और 1 .67 रुपए की वृद्धि कर दी है.राज्य सरकार ने वैट भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया है.

गजट में छपी अधिसूचना के अनुसार असम ने घरेलू उपयोग की एलपीजी की बिक्री पर तेल कम्पनियों को दी जा रही आंशिक छूट तत्काल प्रभाव से वापस ले ली है.

इस संबंध में असम के आयुक्त और सचिव (वित्त ) रवि कोटा ने कहा कि सब्सिडी वापस ले लिए जाने से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपए की वृद्धि होगी.यह निर्णय मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में लिया गया था जो कल से प्रभाव में आया.

Related Articles

Back to top button