असम में दो से अधिक बच्चे होने पर नहीं कर सकेंगे सरकारी नौकरी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/Capture-20.jpg)
असम सरकार ने रविवार को एक पॉपुलेशन पॉलिशी ड्राफ्ट की घोषणा की, जिसके मुताबिक ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी जिनके दो से अधिक बच्चे हैं और साथ ही साथ लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटी स्तर तक की मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/04/Capture-20.jpg)
“इस कंडीशन को पूरा करके नौकरी लेने वाले लोगों को अपनी नौकरी के पूरे टर्म में इस कंडीशन को पूरा करना होगा” साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, “ये कंडीशन एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन स्कीम जैसे लाभ लेने के लिए भी लागू होगा। इस सब के अलावे पंचायत चुनावों और दूसरे म्यूनीसिपल चुनावों के लिए भी ये नियम लागू होगा।”
सरमा जो कि शिक्षा मंत्री भी हैं ने कहा कि इस पॉलिशी के तहत यूनिवर्सिटी लेवल तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का भी लक्ष्य है। हम लड़कियों को मिलने वाली हर सुविधा फ्री करना चाहते हैं।
इसी में एक प्रावधान ये भी डालने की तैयारी है जिसके मुताबिक लड़कियों के लिए सरकारी नौकरी सहित चुनाव लड़ने तक में आरक्षण देने का प्रावधान लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जुलाई तक हम इसमें जनता के सुझान लेंगे और इसके बाद इसे असेंबली में बहस के लिए पेश किया जाएगा।