असम में बाढ़ से स्थिति चिंताजनक, मरने वालों की संख्या 31 हुई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/assm-flood.jpg)
गुवाहाटी: असम में बाढ़ के कारण स्थिति आज भी चिंताजनक बनी रही और बाढ़ ने दो और लोगों की जान ले ली जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। राज्य के 19 जिलों के लगभग 14 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एएसडीएमए: की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बाढ़ के इस चरण में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्रहमपुत्र और इसकी सहायक नदियों का पानी 2,200 गांव में घुस गया है और हजारों एकड़ में लगी फसलें प्रभावित हुई है। प्रभावित जिलों में, धेमाजी, कोकराक्षार, बोेंगाईगांव, सोनितपुर, बारपेटा, गोलपाड़ा, मोरीगांव, कछार, लखीमपुर, जोरहट, तिनसुकिया, दरांग, बक्सा, नल्बाड़ी, कामरूप, डिब्रूगढ़, शिवसागर, गोलाघाट और नागांव शामिल हैं। डिबू्रगढ़ प्रशासन ने प्रभावित लोगों को बचाने और राहत अभियान के लिए सेना को बलाया है।