
गुवाहाटी : असम की राजधानी गुवाहाटी सहित पूरा राज्य आज सुबह छह बजकर करीब 35 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर आए 5.6 तीव्रता वाले भूकंप से कांप गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामूली तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र कोकराझार के समीप लगभग 10 किमी की गहराई पर, 26.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 90.1 डिग्री देशान्तर में था। पुलिस ने बताया कि भूकंप की वजह से दरवाजों और खिड़कियों में खड़खड़ाहट होने लगी और लोग अपने घरों से निकल आए। उन्होंने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।