राष्ट्रीय

असम : विद्रोही मंत्री हिमांता शर्मा का इस्तीफा 

himanta sharmaगुवाहाटी । असम के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री हिमांता बिस्व शर्मा ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के साथ मानसिक  शारीरिक और राजनीतिक रूप से काम करना संभव नहीं है। माना जा रहा है कि हिमांता राज्य में सरकार से असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं के समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद हिमांता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने महसूस किया कि उनके लिए गोगोई के नेतृत्व में मानसिक  शारीरिक और राजनीतिक रूप से काम करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि वह राज्य सराकार की जन विरोधी नीतियों का विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध करते रहेंगे। हिमांता ने कहा  ‘‘हम विधानसभा में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि वह पार्टी व्हिप का पालन करेंगे।

Related Articles

Back to top button