![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/07/gun-robary.jpg)
लखनऊ। गाजीपुर इलाके में गुरूवार दिनदहाड़े असलहों के बल पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक निजी संस्थान के कैशियर से चाढ़े चार लाख रूपए लूट लिए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज से मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर में स्थित एचडीबी नाम की निजी संस्था के कैशियर चंदन सिंह अपने गुरूवार को साढ़े चार लाख रूपए जमा कराने के लिए नीलगिरी कॉम्पलैक्स में स्थित एचडीएफसी बैंक में गए थे। इस दौरान उनका साथी अरविन्द कार में बैठा रहा। किसी वजह से रूपए जमा न होने के कारण चंदन बाहर निकले तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनसे असलहे के बल पर साढ़े चार लाख रूपए लूट लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने अरविन्द और चंदन से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस बैंक व आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है।