मनोरंजन

असहिष्णुता को लेकर शाहरुख के विवादास्पद बयानों से मुश्किल में फिल्म ‘दिलवाले’!

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_17_35_157684375dilwale-llइंदौर: देश में कथित रूप से बढ़ती असहिष्णुता को लेकर शाहरुख खान के विवादास्पद बयानों के विरोध में एक स्थानीय हिंदू संगठन ने धमकी दी है कि वह अभिनेता की नई फिल्म ‘दिलवाले’ का प्रदर्शन करने वाले सिनेमाघरों में तोड़-फोड़ करेगा। इस धमकी के बाद फिल्म उद्योग के एक शीर्ष संगठन ने प्रशासन से 18 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म का अबाध प्रदर्शन सुनिश्चित कराने की मांग की है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के अध्यक्ष जयप्रकाश चौकसे ने बताया, ‘हमने पुलिस और प्रशासन के अफसरों से मिलकर गुहार की है कि वे संबंधित संगठन के खिलाफ सख्त कदम उठाकर शाहरख की अगली फिल्म का सिनेमाघरों में अबाध प्रदर्शन सुनिश्चित कराए।’ मशहूर फिल्म आलोचक ने कहा, ‘जब सेंसर बोर्ड ने शाहरुख की फिल्म को प्रमाणपत्र जारी किया है, तो बगैर किसी बाधा के इसका प्रदर्शन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है।’ उन्होंने कहा कि वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जल्द ही मिलकर उनसे अनुरोध करेंगे कि वह अफसरों को उचित निर्देश देकर सूबे के सभी सिनेमाघरों में ‘दिलवाले’ का शांतिपूर्ण प्रदर्शन सुनिश्चित कराएं। ‘हिन्द राष्ट्र संगठन’ नामक एक संगठन ने कुछ जगहों पर बैनर लगाकर धमकी दी है कि वह स्थानीय सिनेमाघरोंं में शाहरख की अगली फिल्म ‘दिलवाले’ का प्रदर्शन नहीं होने देगा। इन पोस्टरों में ‘टॉकीज फोड़ो अभियान’ की घोषणा करते हुए यह धमकी भी दी गई है कि अगर शहर में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाता है, तो इस संगठन के कार्यकर्ता संबंधित सिनेमाघरों में घुसकर तोड़-फोड़ करेंगे। संगठन के प्रमुख राजेश शिरोड़कर खुद को भाजपा नेता बताते हैं।

Related Articles

Back to top button