अजब-गजब
असिन बनीं दुल्हन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/04/asin_1.jpg)
मुंबई : गजनी फेम असिन थोट्टूमकल पिछले कई दिनों से अपनी अगली फिल्म ऑल इज वेल को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें रिलीज हुई हैं। इनमें असिन दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह ऊपर से नीचे सोने के जेवर पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथों में मेंहदी भी लगाई हुई है। फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर असिन की ब्राइडल लुक वाली कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं। फिल्म ऑल इज वेल में असिन पहली बार बॉलीवुड के जूनियर बच्चन के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म में अभिषेक और रिषी कपूर का लुक रिलीज हुआ था। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।