राज्य

असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्यकर अधिकारी पर 50-50 हजार का इनाम, 43 लाख की लूट में हैं वांछित

आगरा: मथुरा के चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 43 लाख की लूट में वांछित वाणिज्यकर अधिकारियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। निलंबित चल रहे असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दोनों आगरा जोन के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन पर इतना बड़ा इनाम घोषित हुआ है। जल्द ही दोनों नहीं पकड़े गए तो विवेचक कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र देंगे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस उनके घरों पर पहले ही कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर चुकी है।

गोविंद नगर, मथुरा निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल के साथ 30 अप्रैल की रात वारदात हुई थी। वह चांदी लेकर मंडी करने बिहार गए थे। अपने चालक राकेश चौहान के साथ लौट रहे थे। गाड़ी में एक बैग में 43 लाख रुपये रखे थे। आरोप है कि वाणिज्यकर की टीम ने चेकिंग के लिए उनकी गाड़ी को लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर रोका था। टीम उन्हें जयपुर हाउस स्थित कार्यालय लेकर आई थी। जेल भेजने का भय दिखाकर उनकी गाड़ी में रखा कैश छीन लिया था। पीड़ित कारोबारी ने कई दिन घटना की शिकायत एसएसपी से की थी।

लोहामंडी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। विभागीय जांच के बाद पुलिस को असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार, सिपाही संजीव कुमार और प्राइवेट चालक दिनेश के नाम दिए गए थे। पुलिस ने मुकदमे में इन नामों को खोला था। मुकदमे में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, धोखाधड़ी की धारा बढ़ाई गई थी। मुकदमे की विवेचना सीओ सदर राजीव कुमार को दी गई थी। सिपाही संजीव कुमार और प्राइवेट चालक दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

Related Articles

Back to top button