ज्ञान भंडार

असूस के नए टैबलेट लॉन्च होने की ख़बर, इसमें है 7.9 इंच डिस्प्ले

असूस ने ताइपेई में कम्प्यूटेक्स इवेंट आयोजित किया, जहां कंपनी ने कई सारे लैपटॉप और पीसी हार्डवेयर लॉन्च किए। इसके साथ ही असूस द्वारा एक नए टैबलेट को भी लॉन्च किए जाने की ख़बरें हैं। ख़बरों के मुताबिक, असूस ने कंप्यूटेक्स में अपना नया ज़ेनपैड 3एस 8.0 लॉन्च कर दिया। हालांकि, अभी नए ज़ेनपैड 3एस 8.0 की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप


नए ज़ेनपैड 3एस 8.0 टैबलेट को पिछले ज़ेनपैड 3 8.0 ज़ेड581केएल का अपग्रेडेड वेरिएंट या ज़ेनपैड 3एस 10 ज़ेड500केएल का कॉम्पेक्ट वर्ज़न कहा जा सकता है। नए ज़ेनपैड टैबलेट में 7.9 इंच (1536 x 2048 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का स्क्रीन है। ज़ेनपैड 3एस 10 ज़ेड500केएल में इतने ही पिक्सल वाला डिस्प्ले दिया गया था। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट दिया गया है। रैम 4 जीबी है। यह टैबलेट 3 जीबी के ज़्यादा किफ़ायती वेरिएंट में भी मिलेगा। टैबलेट 32 और 64 जीबी के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में मिलता है। जबकि पिछले ज़ेनपैड 3 8.0 को 16 और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया था।

ये भी पढ़ें : बुरी खबर: भारत में एंट्री कर चुके लश्कर के 20 से 25 आतंकी, 26/11 जैसे हमले की तैयारी!

कैमरे की बात करें तो, ज़ेनपैड 3एस 8.0 में रियर पर एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। जबकि अगले हिस्से पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलेगा। 6.9 मिलीमीटर की मोटाई वाला यह टैबलेट ‘एल्युमिनियम यूनिबॉडी’ के साथ आता है।

Related Articles

Back to top button