असैन विमान दुर्घटना में मरे यात्रियों की मौत का कारण आया सामने

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
वाशिंगटन: अमेरिका ने दावा किया है कि मिस्र में गत शनिवार को रूसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह विमान के अंदर हुआ कोई धमाका है। अमेरिका का कहना है कि यह धमाका ईंधन टैंक में हुए विस्फोट या किसी बम के फटने का नतीजा भी हो सकता है।अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार उनके उपग्रहों ने रूसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय ही आसमान में ऊष्मा का एक बड़ा स्रोत चिह्नित किया। अधिकारियों ने आज एनबीसी न्यूज को बताया कि खुफिया विभाग का मानना है कि रूसी विमान के अंदर ही कोई बड़ा धमाका हुआ था जिसके कारण वह हादसे का शिकार हुआ। उन्होंने इस्लामिक स्टेट के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जो उसने विमान को मिसाइल के जरिए उड़ाने की बाबत किया था।
फिलहाल ब्लैकबॉक्स की जांच आज से शुरू कर दी गई है। विमान के हादसे का शिकार होने के विभिन्न दावे किये जा रहे हैं। रूसी एयरलाइन ‘कोगलीमाबिया एयरलाइन्स’ ने पहले ही विमान किसी तकनीकी खराबी या मानवीय चूक के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने की बात से इनकार कर दिया था , जिसे रूस के उड्डयन प्राधिकरण के प्रमुख एलेंक्जेंडर नेराद्को ने तथ्यों से परे बताया है। आईएस ने कल ही विमान गिराने का सबूत देते हुए एक वीडियो फुटेज जारी किया था।