स्वास्थ्य

अस्थमा में फायदेमंद है कलौंजी, इस तरह लेने से होगा फायदा

kalonji-benifts-565d5b51ce0ff_lसब्जी व अचार आदि में प्रयोग होने वाली कलौंजी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसे अस्थमा में औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। शोध बताते हैं कि कलौंजी में थाइमोक्वीनोन नामक तत्त्व पाया जाता है जो इस बीमारी से लडऩे में कारगर है।  इसका नियमित प्रयोग अस्थमा के मरीजों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

इस्तेमाल का तरीका: इसको पीसकर पाउडर बना लें। 2-5 ग्राम (आधे-एक चम्मच) सुबह-शाम गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं। कलौंजी का तेल भी बाजार में उपलब्ध है। एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच तेल डालकर एक चम्मच शहद मिला लें। इसे सुबह खाने व रात में सोने से पहले लेना इस रोग के मरीजों के लिए फायदेमंद है।

 

कलौंजी के दानों को रोजमर्रा में दाल-सब्जियों आदि में डालकर प्रयोग करना भी अच्छा रहता है।  

 

कुछ दानों या तेल को पानी में उबालकर भाप लेने से भी राहत मिलती है। ऐसा करते समय सिर को तौलिए से ढंकेें व आंखें बंद करके लंबी सांस लें जिससे भाप फेफड़ों तक पहुंच सके।

 

कुछ दानों या तेल को पानी में उबालकर भाप लेने से भी राहत मिलती है। ऐसा करते समय सिर को तौलिए से ढंकेें व आंखें बंद करके लंबी सांस लें जिससे भाप फेफड़ों तक पहुंच सके।

 

इसके तेल को गुनगुना करके 1-2 बूंद नाक के ऊपर डालकर मालिश करना भी असरकारी है।- वैद्य भानुप्रकाश शर्मा, आयुर्वेद विशेषज्ञ, जयपुर

 

Related Articles

Back to top button