स्पोर्ट्स

अहमदाबाद को फेडरेशन कप बास्केटबॉल की मेजबानी

basketebalअहमदाबाद (एजेंसी)। फेडरेशन कप राष्ट्रीय बॉस्केटबाल चैम्पियनशिप के 28वें संस्करण का आयोजन 4 से 9 जनवरी के बीच अहमदाबाद में होगा। इसमें प्रदेशों और संस्थाओं की महिला एवं पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुष वर्ग में मौजूदा चैम्पियन ओएनजीसी (उत्तराखंड) और महिला वर्ग में तमिलनाडु बीते साल के अपने प्रदर्शन को दोबराते हुए खिताब अपने पास ही रखना चाहेंगे। गुजरात बास्केटबॉल संघ (जीबीए) को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। इसका आयोजन आईएमजी रिलायंस के सहयोग से भारतीय बास्केटबॉल महासंघ करा रहा है। आयोजन स्थल के तौर पर वाईएमसीए इंटरनेशनल सेंटर को चुना गया है। इस आयोजन में महिला एवं पुरुष वर्ग की 18-18 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा जबकि उपविजेता और तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमश: 75 ००० और 5० ००० रुपये मिलेंगे। फेडरेशन कप का पहली बार आयोजन 1984 में हुआ था। इसका आयोजन प्रत्येक साल होता है और यह भारतीय बैडमिंटन महासंघ का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन है।

Related Articles

Back to top button