ज्ञान भंडार

अहमदाबाद-सूरत में BJP की हालत खस्ता, वडोदरा में अच्छी जीत: सट्टा बाजार

prediction_1448277643अहमदाबाद। राज्य की 6 महानगरपालिकाओं के लिए 22 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो गया। मतदान 48.50 प्रतिशत रहा। मतदान कम होने से भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही चिंता की लहर दौड़ गई है। हालांकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन से सत्तारूढ़ दल बीजेपी में भय का माहौल है, लेकिन फिर भी बीजेपी के नेताओं का दावा है कि मतदाताओं का साथ उन्हें ही मिलेगा।
 
दूसरी तरफ, पाटीदार आरक्षण के चलते कांग्रेस को उम्मीद है कि नगरीय निकाय चुनाव में इसका सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी को ही मिलने वाला है। हालांकि यह तो कयासों का दौर है। अभी 29 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है। जनता ने किसे नकारा, इसका फैसला तो मतगणना के दिन यानी की 2 दिसंबर को ही पता चलेगा।
 
लेकिन, सट्टा बाजार ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों की मानें तो बीजेपी को अहमदाबाद व सूरत में नुकसान होने वाला है। सिर्फ वडोदरा में ही बीजेपी को अच्छी-खासी सीटें मिलने की बात की जा रही है।
 
सट्टा बाजार के आंकड़ों पर नजर:
पालिका वार्ड सीटें कुल उम्मीदवार भाजपा की स्थिति कांग्रेस की स्थिति
अहमदाबाद 48 192 590 80 से 90 सीटें 80 से 100 सीटें
वडोदरा 19 76 226 50 से 60 सीटें 15 से 20 सीटें
सूरत 29 116 434 45 से 50 सीटें 60 से 70 सीटें
राजकोट 18 72 246 45 से 48 सीटें 25 से 27 सीटें
भावनगर 13 52 147 30 से 35 सीटें 15 से 20 सीटें
जामनगर 16 64 213 35 से 40 सीटें 18 से 20 सीटें
 

Related Articles

Back to top button