
उत्तर प्रदेश
अाखिर कैसे विधानसभा चुनाव में अखिलेश पर भारी पड़ेंगे माेदी,

मंगल-शनि के एक साथ आने पर सपा परिवार में कलह
श्रुति ने समाजवादी पार्टी में छिड़े गृह युद्घ की वजह अखिलेश की कुंडली में मंगल और शनि के एकसाथ आना है। अब इसमें सुधार तो होगा, लेकिन इसका नुकसान उन्हें उठाना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अखिलेश की ख्याति आगे भी बरकरार रहेगी, लेकिन सत्ता से वह दूर रहेंगे।
श्रुति ने समाजवादी पार्टी में छिड़े गृह युद्घ की वजह अखिलेश की कुंडली में मंगल और शनि के एकसाथ आना है। अब इसमें सुधार तो होगा, लेकिन इसका नुकसान उन्हें उठाना ही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अखिलेश की ख्याति आगे भी बरकरार रहेगी, लेकिन सत्ता से वह दूर रहेंगे।
पांच सप्ताह देश पर खतरा
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार देश के लिए पांच सप्ताह भारी रहेंगे। इसमें से एक सप्ताह बीच चुका है। देश को सबसे ज्यादा खतरा जल से ही है।