दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

अाप ने पोस्टर में स्वर्ण मंदिर के साथ छापी झाड़ू की तस्वीर, विरोध हुआ तो मांगी माफी

l_Kejriwal-1467776933एजेंसी/ अमृतसर। आम आदमी पार्टी और विवादों का चोली दामन का साथ है, यह बात एक बार फिर साबित हो गई है। लेकिन इस बार फर्क सिर्फ इतना है विवाद दिल्ली की जगह पंजाब में हुआ है। हालिया विवाद पार्टी के एक पोस्टर को लेकर है जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ स्वर्ण मंदिर और पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू की तस्वीर लगी है। इस पर लोगों को आपत्ति है।

साथ ही आशीष खेतान के उस बयान की खिंचाई हो रही है जिसमें उन्होंने आप के घोषणापत्र की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से की थी। खेतान ने कथित तौर पर कहा था कि आम आदमी पार्टी के लिए ये घोषणापत्र बाइबिल भी है, गीता भी है आैर गुरू ग्रंथ साहिब भी है।

इसके बाद पंजाब में कर्इ जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। अकाली दल ने बयान को लेकर विरोध जताया है। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इसे गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी बताया है। साथ ही ट्विटर पर भी #KejriInsultsGoldenTemple ट्रेंड करने लगा।

इस मामले में विवाद बढ़ता देख आप ने माफी मांग ली है। आप की आेर से आए बयान में कहा गया है कि उसका इरादा समाज के किसी भी वर्ग की भावना को आहत करने का नहीं था। पंजाब डायलाॅग के प्रमुख कंवर संधू ने कहा है कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि आगे से कभी भी एेसा न हो।

Related Articles

Back to top button