अॉस्ट्रेलियन ओपनः भारतीय उम्मीद युकी भांबरी हारे

भारत के युवा टेनिस स्टार युकी भांबरी वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ही सोमवार को दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी टॉमस बर्दिच के हाथों हार कर बाहर हो गए हैं।
पहली बार एकल के मुख्य दौर में सीधा प्रवेश पाने वाले 23 वर्षीय भांबरी को चेक गणराज्य के बर्दिच ने एक घंटे और 45 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-2 से हरा दिया।
बर्दिच कोर्ट में भांबरी पर पूरी तरह से हावी नजर आए और तीन सेटों के दौरान छह बार उनकी सर्विस ब्रेक की। मुकाबले में 35 विनर्स और 13 ऐस लगाने वाले बर्दिच ने जीत के बाद कहा कि पहला सेट थोड़ा कठिन साबित हुआ जिसमें मैंने एक बार सर्विस भी गंवाई लेकिन फिर उसके बाद मैं लय में आ गया और जीत आसान रही। टूर्नामेंट में इस तरह शुरुआत करना एक अच्छा अनुभव है।
विश्व की 95वीं रैंकिंग के खिलाड़ी भांबरी ने पिछले साल शीर्ष सौ में जगह बनाने के साथ ही वर्ष के पहले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश पा लिया था।