स्वास्थ्य

आंखों की सूजन दूर करने के 3 अचूक उपाय…

6 Very Simple Home Tips to solve the Puffy and Dark Circles Eyes Cause pic1आंखों में कई बार सूजन आ जाती है जिसके कारण वह फूली हुई नजर आती हैं. ऐसा कई बार थकान की वहज से या फिर नींद न पूरी होने की वजह से होता है लेकिन अगर आप इस समस्‍या से अक्‍सर ही दो चार होते हैं तो इसका आसान उपाय आपके घर पर ही आपको मिल सकता है.

आइए जानें, आंखों की सूजन को कम करने के लिए कैसे करे दूध का इस्‍तेमाल…

1. आंखों की सूजन कम करने के लिए बर्फ जमाने वाली ट्रे में दूध डालकर छोटे-छोटे क्‍यूब्‍स में जमा लें और उस क्‍यूब को निकालकर किसी कपड़े में लेकर आंखों पर सेंक करें. इस उपाय को करने से सूजन तो कम होती ही है साथ ही आंखों की थकान भी दूर हो जाती है.

2. दूसरा मरीका ये हैं कि एक चम्‍मच कॉफी पाउडर में दो चम्‍मच कच्‍चा दूध मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इस लेप को आंखों के नीचे लगाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें. आपको खुद फर्क महसूस होगा और आंखों की सूजन कम होने लगेगी.

3. कॉटन बॉल्‍स को ठंडे दूध में डुबोकर आंखों पर सेंक दें. इससे आपको बहुत आराम मिलेगा.

Related Articles

Back to top button