आंख में मिर्ची चली जाए तो जलन से बचने के लिए तुंरत करें ये काम
खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मिर्च एक जरूरी चीज है। इससे खाने का स्वाद बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। लेकिन कई बार काम करते करते मिर्च आंखों में चली जाती है। जिसके बाद तो बस आंखों की हालत ही खराब हो जाती है। आंखों में बहुत ही ज्यादा जलन होने लगती है, और इस जलन को दूर करने के लिए बहुत ही कोशिशें करते हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खास टिप्स जो आप आंखे में मिर्ची जाने पर आजमा सकते हैं। इससे आपके जल्द ही आंखों में होने वाली जलन और दर्द से छुटकारा मिलेगा। आंखों में मिर्ची लगने पर सबसे पहले आंखों को पानी से धोए।
इससे आंखों की जलन कम होने लगेगी। ठंडे पानी से आंखों को धोने का कोशिश करें। लेकिन अगर आपकी आंखों में काली मिर्च का रस चला गया है तो आप इसे पानी से धो नहीं सकते है क्योंकि काली मिर्च के रस में तेल मोजूद होता है जो पानी से धोने से आसानी से नहीं निकल पाता है।
इसके अलावा आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऑयल मिर्च में मौजूद ऑयल को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। काली मिर्च का तेल निकालने में भी आपकी मदद करेगी। इसके लिए कॉटन से ठंडे पानी में भिगोकर ऑलिव ऑयल को लगाएं।
अगर किचन में आपके आस-पास दूध मौजूद है तो आप उसके इस्तेमाल से भी आंखों में होने वाली जलन को खत्म कर सकते हैं। दूध से आंखों को धोने से आपको काफी राहत मिलती है। इसलिए बेहतर महसूस होने तक अपनी आंख को बार-बार दूध से धोएं।